Madhu Arora

Add To collaction

लेखनी कहानी -23-Dec-2021 वक्त के साथ लोग बदल जाते हैं

वक्त के साथ बदल जाते हैं लोग
क्या कहें जमाने में प्यार भी मौसम की तरह आता है।
हां नई


प्यार का रिश्ता जब गहरा जाता है।
तो वह दिल के बहुत करीब आ जाता है
बात तो हम करना चाहिए 
मगर दिल वक्त के हाथ मजबूर हो जाता है


दिल तोड़कर वह तो चला गया
इश्क पर उसके नाज तुमने कर लिया।

इंतजार में हम तो बैठे रहे सदा
वह आए बिना देखे चल दिए हमें बता।

तेरे प्यार पर ऐतबार था मुझे
पर जमाने का क्या करूं
मजबूर किया उसने मुझे
प्यार तेरा ठुकराने को

          रचनाकार ✍️
          मधु अरोरा

   3
0 Comments